राज्य

मुंबई में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों में 72 फ़ीसदी की गिरावट

मुंबई: मुंबई में जनवरी की तुलना में फरवरी महीने में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत में 72 फीसद की गिरावट आई है. इस महीने मुंबई में कोरोना से सिर्फ 68 मौतें हुई हैं. दरअसल कोरोना की तीसरी लहर के दौरान, महामारी से होने वाली मौतों की मासिक औसत तुलना में इस महीने सबसे कम मौतें हुई हैं. जनवरी में कोरोना संक्रमण से 247 लोगों की मौत हुई थी. समूचे महारष्ट्र में कोरोना संक्रमण से जिस तरह मौतें हुई, उसके मुकाबले मुंबई में उतनी तेजी से मौतें नहीं हुई.

इस बार फरवरी महीने पूरे राज्य में कोरोना से 1086 लोगों की मौत हुई, जो पिछले महीने हुई कुल मौतों का 14 फ़ीसदी कम है. जनवरी में पूरे महाराष्ट्र में महामारी से 1267 लोगों की मौत हुई थी. इस संबंध में महारष्ट्र के स्टेट कोविड डेथ ऑडिट कमेटी के प्रमुख ने बताया कि, “कोरोनावायरस के कारण राज्य में मृत्यु दर अपने निचले स्तर पर है. अक्सर मौतें मुख्य रूप से कॉमरेडिटी वाले अधिक उम्र के लोगों की हुई है, इस बार तकलीफ, निमोनिया और कोविड की जटिल समस्याओं से होने वाली मौतें कम हैं.” उन्होंने आगे कहा कि, “यह एक अच्छा संकेत है, जहां शहर अपने प्री-कोविड जीवन की तरफ मुड़ रहा है.

पूरे महाराष्ट्र और मुंबई में कोरोना संक्रमण के दोनों पीक मौसम में मृत्यु दर 3 फीसद दर्ज किया गया था. जनवरी में मुंबई में जहां मृत्यु दर में 0.09 फीसद की गिरावट दर्ज की गई, वहीं फरवरी में यह 0.7 फीसद तक पहुंच गई. फरवरी में महाराष्ट्र में मृत्यु दर 0.7 फीसद के साथ बढ़ोत्तरी दर्ज की गई, जनवरी में सीएफआर सिर्फ 0.1 फीसद थी. हेल्थ एक्सपर्ट ने इस महीने राज्य में म्रत्यु दर के बढ़ने का कारण, संक्रमण के मामलों का कम पता लगना मानते हैं. राज्य में जनवरी में कोरोना के 10.3 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए, वहीं फरवरी में कोविड के मामले घटकर 1.4 लाख रह गये.

Related Articles

Back to top button