‘कच्चा बादाम’ फेम सिंगर का हुआ गंभीर एक्सीडेंट, अस्पताल में किया गया भर्ती
मुंबई: ‘कच्चा बादाम’ (Kacha Badam) फेम सिंगर भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हुई। सिंगर एक दुर्घटना का शिकार हो गया है। भुबन के साथ सोमवार, फरवरी 28 को यह घटना हुई है। सिंगर जब जख्मी हुए जब वह अपनी सेकेंड हैंड कार चलाना सीख रहे थे जिसे उन्होंने हाल ही में खरीदा था। मिली जानकारी के अनुसार, सिंगर के सीने में चोट लगी है और फिलहाल वह सूरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती हैं।
कच्चा बादाम का गाना वायरल होने के बाद भुबन बड्याकर रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन गए। इंस्टाग्राम पर लगभग हर दूसरे गाने के बैकग्राउंड में यह नंबर बज रहा था। उनके गाने को बाद में रीमिक्स किया गया और YouTube पर अपलोड किया गया, जिसे 50 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।
बता दें, भुबन बडियाकर पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के लक्ष्मीनारायणपुर पंचायत के कुरलजुरी गांव के दुबराजपुर प्रखंड के रहने वाले हैं। भुबन के पांच सदस्यों के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी शामिल हैं। वह छोटे-छोटे ट्रिंकेट और टूटे घरेलू सामानों के बदले मूंगफली बेचता है। वह मूंगफली बेचने के लिए दूर-दराज के गांवों में साइकिल चलकर जाते है। वह रोजाना 3-4 किलो मूंगफली बेचता है और 200-250 रुपये कमाता है। हालांकि, ‘कच्चा बादाम’ गाना पॉपुलर होने के बाद अब भुबन बड्याकर का मूंगफली बेचने का इरादा नहीं है। वह अब और कुछ करना चाहते हैं।