छत्तीसगढ़राज्य

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 19 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर लौटे मुख्‍य धारा में

सुकमा । जिले के थाना भेज्जी (Thana Bhejji) में सोमवार को 19 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण (Naxalites surrender) कर दिया। इनमें चार महिला नक्सली भी शामिल हैं। नक्सल उन्मूलन अभियान (Naxalite eradication campaign) के तहत कोलाईगुड़ा कैम्प खुलने के बाद भेज्जी मार्ग में तैनात जिला बल और सीएपीएफ (capf) बल लगातार भटके हुए लोगों से मुख्य धारा में लौटने का आह्वान कर रहे हैं। इसका असर भी दिखाई देने लगा है।

प्रतिबंधित नक्सली संगठन से जुड़ीं चार महिलाओं सहित 19 नक्सली सोमवार को थाना भेज्जी पहुंचे और आत्मसमर्पण किया है। इस मौके पर नितिन कुमार कमांडेंट 219 वाहिनी सीआरपीएफ, कमांडेंट 202 वाहिनी कोबरा, एनपी सिंह कमांडेंट 50 वाहिनी सीआरपीएफ, नीरज कुमार टूआईसी 219 वाहिनी सीआरपीएफ, सूर्यकांत सिंह दूआईसी 219 वाहिनी सीआरपीएफ, पामुला किशोर दूआईसी 50 वाहिनी सीआरपीएफ, सचिन्द्र चौबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंटा गिरिजाशंकर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोंटा एवं निरीक्षक देवेन्द्र ठाकुर थाना प्रभारी भेज्जी उपस्थित रहे।

पुलिस के मुताबिक आत्मसमर्पण करने वालों में माड़वी मासा पिता भीमा (आर्थिक कमेटी सचिव), पोड़ियाम भीमा पिता कोसा (डॉक्टर कमेटी अध्यक्ष), इडो पाली पिता पोज्जा (केएएमएस अध्यक्ष इनामी एक लाख, कवासी बुधरी (केएएमएस अध्यक्ष इनामी एक लाख), नुप्पो पोज्जा पिता हड़मा (केएएमएस अध्यक्ष इनामी एक लाख), सुरदे भीमा पिता हिड़मा (डीएकेएमएस सदस्य), पोड़ियम हड़मा पिता भीमा (डीएकेएमएस सदस्य), दिरदो पाण्डा पिता घुरवा (कृषि कमेटी अध्यक्ष), सोड़ी पोज्जा पिता जोगा (आर्थिक कमेटी अध्यक्ष), दिरदो भास्कर पिता धुरवा (विकास कमेटी अध्यक्ष), पोड़ियम हिड़मा पिता एर्रा (विकास कमेटी अध्यक्ष),पोडियम लक्ष्मा उर्फ लक्ष्मैया पिता हिडमा (जनजाना सरकार कमेटी अध्यक्ष), माडवी मासे पिता माड़वी मासा (जनमिलिशिया सदस्य), सोढ़ी दुला पिता पोज्जा (जंगल कमेटी अध्यक्ष, वीराभट्टी आरपीसी), पोड़ियम लखमा उर्फ लोकेश पिता आयता (डीएकेएमएस सदस्य, वीराभट्टी आरपीसी), पदाम पोज्जा पिता पाण्डू (जीआरडी सदस्य, वीराभट्टी आरपीसी), कवासी देवा पिता पाण्डू (जीआरडी सदस्य , वीराभट्टी आरपीसी), कवासी पाण्डू पिता जोगा (मिलिशिया सदस्य, वीराभट्टी आरपीसी), सोंदे देवा पिता हिड़मा (मिलिशिया सदस्य, वीराभट्टी आरपीसी) सभी साकिनान ग्राम बोधराजपदर, थाना भेज्जी जिला सुकमा शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button