राष्ट्रीय

अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, प्रति लीटर 2 रुपए की बढ़ोतरी, जानिए कब से लागू होंगी नई दरें

नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े डेयरी ब्रांड अमूल ने देशभर में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। दूध की बढ़ी हुई कीमतें कल यानि 1 मार्च से एक पूरे देश में लागू हो जाएंगी। ताजा दरों के मुताबिक अमूल गोल्ड की कीमत 30 रुपये प्रति 500 मिलीलीटर, अमूल ताजा 24 रुपये प्रति 500 मिलीलीटर और अमूल शक्ति 27 रुपये प्रति 500 मिलीलीटर मिलेगा।

गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ ने एक वर्ष पूरा होने से पहले ही दूध के दामों में इजाफा कर दिया है। इससे पहले जुलाई 2021 में अमूल ने दूध के दाम बढ़ाए थे। यह अमूल के सभी ब्रांडों पर लागू होगा। सोना, ताजा, शक्ति, टी-स्पेशल साथ ही गाय और भैंस के दूध आदि के दाम भी बढ़ेंगे। कंपनी ने कहा है कि उत्पादन में लागत लागत बढ़ने के कारण दामों में इजाफा किया गया है।

देश की जनता पहले से ही महंगाई की मार से त्राहिमाम कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि अमूल के इस फैसले के बाद बिहार की सुधा डेयरी समेत अन्य दूध कंपनियां भी दूध के दाम में इजाफा कर सकती हैं। दूध के दाम में बढ़ोतरी से दूसरे डेयरी प्रोडक्ट के भी दाम बढ़ जाएंगे। ऐसे में लोगों की मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button