दिल्लीराज्य

दिल्ली में ऑफलाइन ही होंगी 10th-12th की परीक्षाएं और कक्षाएं, अभिभावक की अनुमति नहीं होगी जरूरी

नई दिल्ली: दिल्ली के स्कूलों में अब ऑनलाइन क्लास या एग्जाम होने की कोई संभावना नहीं है. दिल्ली एजुकेशन डिपार्टमेंट इस बारे में सख्त है और उसने साफ कर दिया है कि दिल्ली में अब ऑफलाइन ही कक्षाएं और परीक्षाएं होंगी. यही नहीं इसके लिए माता-पिता की अनुमति भी अनिवार्य नहीं होगी. एक निर्देश में साफ किया गया कि अब दसवीं और बारहवीं की क्लासेस ऑफलाइन मोड में ही आयोजित होंगी साथ ही परीक्षाएं भी इसी तरह ली जाएंगी. इस बाबत शिक्षा निदेशालय की स्कूल ब्रांच ने कहा है कि अब कक्षाओं या परीक्षाओं के ऑफलाइन संचालन की अनुमति अभिभावक नहीं देंगे. इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है.

नोटिस में दी जानकारी के अनुसार सरकारी स्कूल, सहायता प्राप्त सरकारी स्कूल, बिना सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूल, एनडीएमसी और नगर निगम, दिल्ली कंटेनमेंट बोर्ड के अंडर आने वाले सभी स्कूलों में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा ऑफलाइन मोड में ही आयोजित होगी. इसके लिए पैरेंट्स का कंसेंट जरूरी नहीं है.

नोटिस में ये भी कहा गया है कि स्कूल अपने छात्रों को ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराएं साथ ही इस बात का भी ठीक से ध्यान रखें कि क्लास से लेकर एग्जाम के संचालन तक के समय कोविड नियमों का सख्ती से पालन हो. कोविड उपयुक्त व्यवहार के बारे में समय-समय पर सभी को बताया जाए और ये ध्यान में रखा जाए कि कोविड नियमों का ठीक से पालन हो रहा है.

Related Articles

Back to top button