देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट जारी है. प्रदेश में तीसरी लहर का असर बेहद कम रह गया है. जिसके बाद प्रदेश सरकार ने कोरोना के नए वैरियंट ओमीक्रोन को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की है. इसके तहत अब राज्य में कई नियमों में ढील दी गई है. जिसके तहत अब यहां पर स्विमिंग पूल और वॉटर पार्क जैसी चीज़ों को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. राज्य सरकार का ये आदेश 1 मार्च से प्रभावी हो गया है.
उत्तराखंड प्रशासन की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक, अब राज्य में स्विमिंग पूल और वॉटर पार्क पहले कही तरह अपनी पूरी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे. यानी आम लोग अब यहां पर अपने परिवार के साथ जा सकते हैं. इसके अलावा सभी दफ्तरों में कर्मचारियों की उपस्थिति पूरी क्षमता के साथ सुनिश्चित की जाएगी. हालांकि राजनैतिक रैली और धरना प्रदर्शनों को लेकर अब भी सख्ती बरती जा रही है. प्रदेश में 10 मार्च तक राजनैतिक रैलियों और धरना प्रदर्शनों पर रोक जारी रहेगी.