जम्मू कश्मीर: माता वैष्णो देवी में बन रहे नए मार्ग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। प्रशासन द्वारा आधार शिविर कटरा में धारा 144 लागू कर दी गई है। ऐसा मजदूरों के प्रदर्शन और जलूस को रोकने के लिए किया गया है। सैकंड़ों पौनी, पिटठूवाले और मजदूर इस बात को लेकर पिछले काफी दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि ताराकोटा से भवन तक बनाए जा रहे नए मार्ग को बोर्ड बैट्री कारों के लिए प्रयोग न करे। हांलाकि बोर्ड का कहना है कि इस मार्ग पर सिर्फ घोड़े और पौनी चलेंगे। भले ही फिर वो सामान की ढुलाई के लिए हों या फिर यात्रियों को ले जाने के लिए। वहीं आज मजदूरों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देने के लिए कटरस से पैदल मार्च करना था। इस तरह के जलूसों से यात्रा पर कोई प्रभाव न पड़े इसके लिए प्रशासन ने कटरा में धारा 144 लागू कर दी है। गौरतलब है कि कल रात को मजदूरों पर हल्का लाठीचार्ज भी किय गया था।