व्यापार

विमान ईंधन के दाम 3.3 फीसदी बढ़े, कच्चा तेल 5 फीसदी उछला

नई दिल्ली। यूक्रेन-रूस युद्ध (Ukraine-Russia War) के बीच अंतराष्ट्रीय बाजार (international market) में कच्चे तेल का दाम (crude oil price) 5 फीसदी उछलकर 104 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया। इस बढ़ोतरी की वजह से विमान ईंधन (aircraft fuel price) की कीमत में मंगलवार को 3.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो अब तक का उच्चतम स्तर है।

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमत में 3.22 फीसदी का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही राजधानी दिल्ली में एटीएफ की कीमत 3,010.87 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़कर 93,530.66 रुपये हो गई है। किसी एयरलाइन की परिचालन लागत में विमान ईंधन की करीब 40 फीसदी हिस्सेदारी होती है।

उल्लेखनीय है कि हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत बढ़कर 101.06 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है, जबकि ब्रेंट क्रूड 104.05 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। कच्चे तेल के दाम में लगातार बढ़ोतरी के चलते इस साल विमान ईंधन की कीमत में यह पांचवीं बढ़ोतरी है।

Related Articles

Back to top button