Ind Vs SA : पांच मैचों की टी-20 सीरीज घोषित, दिल्ली समेत इन पांच स्थानों पर खेले जाएंगे मैच
नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका (India and South Africa) के बीच होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज (Five match T20 series) के लिए आयोजन स्थलों की घोषणा कर दी गई है। दोनों टीमों के बीच यह सीरीज दक्षिण अफ्रीका दौरे (south africa tour) पर उस समय खेली जानी थी जब टीम इंडिया (team india) ने जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। लेकिन कोरोना के काराण टी20 सीरीज को स्थगित कर दी गई थी। अब इसके आयोजन स्थलों की घोषणा कर दी गई है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत को टेस्ट और वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज आईपीएल 2022 के बाद जून में खेली जाएगी। जानकारी के अनुसार, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज भारत में पांच स्थानों पर खेली जाएगी। मैचों की तारीखों की घोषणा आईपीएल 2022 के बाद की जाएगी। इन स्थानों की पहचान कर ली गई है। टी20 सीरीज के मैच, कटक, विशाखापत्तनम, दिल्ली, राजकोट और चेन्नई में खेले जाएंगे। बोर्ड ने बताया कि सीरीज आईपीएल 2022 के बाद जून में खेली जाएगी।
बीसीसीआई ने इस T20 सीरीज के लिए अभी तारीखों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन क्रिक शेड्यूल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत नौ जून से होगी। सीरीज का पहला मैच नौ जून को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, दिल्ली को पांचवें और अंतिम टी20 मैच की मेजबानी मिलेगी, जोकि 19 जून को खेला जाएगा।