उत्तराखंड

मतगणना में तैनात कार्मिकों का हुआ पहला रेंडमाइजेशन

गोपेश्वर : विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए तैनात मतगणना कार्मिकों का जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की उपस्थिति में गुरुवार को पहला रेंडमाइजेशन एनआईसी कक्ष में हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने 287 मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया। इसमें 171 ईवीएम मतगणना कार्मिक और 116 पोस्टल बैलेट मतगणना कार्मिक शामिल हैं। गौरतलब है कि जिले की तीनों विधानसभाओं की मतगणना 10 मार्च को पीजी कालेज परिसर गोपेश्वर में करायी जाएगी। कार्मिकों के रेंडमाइजेशन के दौरान सीडीओ वरुण चैधरी, एडीएम हेमंत वर्मा, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रमन पुंडीर, सहायक निर्वाचन अधिकारी एसएस रावत उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button