उत्तर प्रदेशवाराणसी

अखिलेश बोले, सपा सरकार में आई तो लखीमपुर पीड़ितों को दिलाएंगे न्याय

सपा गठबंधन के संयुक्त रैली में भाजपा सरकार पर बरसीं ममता

वाराणसी : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जमकर गरजी। प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अन्तिम चरण में सपा गठबंधन को जिताने की अपील की। मंच से देवी स्त्रोत, इकबाल का शेर भी सुनाया। सपा गठबंधन की ओर से आयोजित संयुक्त जनसभा में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने वाराणसी में अपने खिलाफ विरोध प्रदर्शन का जिक्र कर कहा कि इनकी हार तय है। विरोध-प्रदर्शन से मैं डरने वाली नहीं हूं। मैं डरपोक नहीं, लड़ाकू हूं। जिंदगी में कभी झुकी नहीं। मंच से गरजते हुए कहा कि प्रदेश में मां बहनों का सम्मान नहीं है। भाजपा के लोग पहले कहते थे कि अच्छे दिन लायेंगे। अच्छे दिन के नाम पर रेलवे,एयरपोर्ट, बैंक बेच रहे हैं। अच्छे दिन के नाम पर नोटबंदी कर दी। मंच से खेला होबे का नारा देकर ममता बनर्जी ने कोरोना काल की विभीषिका, नोटबंदी की पीड़ा, एंटी रोमियो स्क्वाॅयड के उत्पीड़न का जिक्र कर कहा कि अखिलेश मेरा छोटा भाई है। अखिलेश आपके घर का बेटा है। आप लोग इसका साथ दीजिए। सपा सरकार बनने पर पश्चिम बंगाल सरकार से अच्छा तालमेल बनायेंगे।

जनसभा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को निशाने पर लेकर कहा कि उनकी सरकार बनी तो लखीमपुर पीड़ितों को न्याय दिलायेंगे। उन्होंने दावा किया कि भाजपा चुनाव हार रही है। भाजपा प्रत्याशी मत पाने के लिए जनता से माफी मांग रहे हैं। उठक—बैठक,दंडवत हो रहे हैं। उन्होंने कोरोना काल की विभीषिका,महंगाई का जिक्र कर कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो 200 रुपये लीटर पेट्रोल मिलेगा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिस गांव को प्रधानमंत्री ने गोद लिया, उस गांव में भाजपा प्रधानी हार गई। अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्वांचल की जनता भाजपा को साफ करने का मन बना चुकी है। इस बार जनता चुनाव लड़ रही है। छठवें चरण में जनता भाजपा के प्रत्याशियों का सफाया हो रहा है। जनसभा में रालेाद के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि गठबंधन देश बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहा है। यूक्रेन प्रकरण का जिक्र कहा कि देश के कई युवा वहां फंसे हैं। सरकार केवल दिखावा कर रही है। उन्होंने मंच से पूछा कि यूपी चुनाव में का बा। यूपी चुनाव में गठबंधन बा। अब तो बंगाल से ममता दीदी भी बनारस आ गई हैं।

Related Articles

Back to top button