देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 04 मार्च को वाराणसी जाएंगे। इस दौरान वे प्रधानमंत्री के रोड शो में भाग लेने के साथ पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी प्रचार करेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात भी करेंगे। वाराणसी में अध्यक्ष जे पी नड्डा भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री धामी आज देर रात हवाई मार्ग से लखनऊ के लिए रवाना होंगे और रात्रि विश्राम वहीं करेंगे। चार मार्च को दोपहर 12 बजे के करीब वाराणसी जाएंगे।