![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2022/03/वजन-बढ़ने-के-क्या-कारण-है-1024x538-1.jpg)
नई दिल्ली: अगर आप जरूरत से ज्यादा खाना खाते हैं ऐसा होने की 90 फीसदी चांस होते हैं कि आप जंक फूड खा रहे है। स्वस्थ रहने के लिये आपका खानपान बेहद मायने रखता है। आपका स्वास्थ्य केवल इस बात पर निर्भर नहीं करता है कि आप क्या खाते हैं बल्कि यह ध्यान में रखना भी जरुरी है कि आप कितना खा रहे हैं।
हालांकि घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि आप कुछ टिप्स की मदद से इस आदत से छुटकारा पा सकते हैं। हर बार जब भी आप भोजन करें तो इससे पहले पानी पिएं। कई बार हमें प्यास लगी होती है और हम इसे भूख समझ कर भोजन कर लेते हैं। इसलिये हर बार आधा या एक गिलास पानी पिएं।
जल्दबाजी में हम अक्सर नाश्ता नहीं करते जिससे हम दिनभर भूखा महसूस करते हैं और जरुरत से अधिक खा लेते हैं। इसलिये नाश्ते में हेल्दी फैट, विटामिन और प्रोटीन युक्त आहार लें। सही मात्रा में नींद लेने से क्रेविंग्स कम होती हैं साथ ही फैट को बढ़ाने वाले हार्मोन भी कम होते हैं। इसके अलावा आप रात को जागकर खाने से भी बच जाते हैं।