सोनिया-राहुल के बचाव में प्रदेश कांग्रेस,19 दिसम्बर को प्रदेशव्यापी आंदोलन
चित्तौड़गढ़. राजस्थान प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी 19 दिसम्बर के दिन प्रदेशभर में केन्द्र सरकार के विरोध में आंदोलन करते दिखाई देंगे.
नेशनल हेराल्ड केस में फंसे राहुल गांधी और सोनिया के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस भी उतर आई है. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी 19 दिसम्बर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में केन्द्र सरकार के विरोध मेें आंदोलन करती दिखाई देगी. पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार विभिन्न सरकारी एजेन्सियों का दुरूपयोग कर कांग्रेस के नेताओं पर झूठे मामले दर्ज कर रही है.
पायलट ने कहा कि नेशनल हेराल्ड के मामले में अगस्त, 2015 में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा स्पष्ट कर दिया गया था कि इस प्रकरण में किसी प्रकार की कोई अनियमितता नहीं है. इसके बावजूद भाजपा की केन्द्र सरकार ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गॉंधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गॉंधी एवं अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ बदले की भावना से प्रेरित होकर पुन: इस प्रकरण को प्रवर्तन निदेशालय को निर्देशित कर खुलवाया है.
पायलट ने भाजपा पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार का उक्त कृत्य सत्ता के दुरूपयोग के साथ ही लोकतांत्रिक भावनाओं के खिलाफ है. सरकार की इस द्वेषतापूर्ण कार्यवाही का विरोध करने के लिए सभी जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा 19 दिसम्बर को जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा.