चंडीगढ़: पंजाब में विधानसभा चुनाव परिणाम आने से पहले कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू की मुश्किल बढ़ गई है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने लुधियाना पुलिस को नवजोत सिद्धू की बहन की शिकायत पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने लुधियाना पुलिस से 15 दिन के भीत कार्रवाई रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।
नवजोत सिद्धू की बहन सुमन तूर विदेश में रहती हैं और उनकी तरफ से दी गई शिकायत में लुधियाना के पक्खोवाल रोड का एड्रेस दिया गया है। इस कारण यहां से डीसीपी को जांच के लिए लिखा गया है। सुमन तूर ने चुनाव से पहले चंडीगढ़ में पत्रकार वार्ता कर आरोप लगाया था कि नवजोत सिंह सिद्धू ने उन्हें घर से निकाल दिया था।
इसके बाद वह विरोधी पार्टियों के नेताओं के निशाने पर भी आ गए थे नवजोत सिंह सिद्धू इस मामले में शुरू से चुप हैं। उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने कहा था कि चुनाव के समय इस तरह के रिश्तेदार सामने आते हैं और उनकी तरफ से सभी आरोपों से मना कर दिया था। अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने लुधियाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।