हरिद्वार। विधानसभा चुनाव-2022 की मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भेल सेक्टर वन स्थित शिवडेल स्कूल में मतगणना केंद्र बनाया गया है। 14 फरवरी को मतदान के बाद सभी ईवीएम शिवडेल स्कूल स्थित मतगणना केंद्र में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी गयी हैं। ईवीएम की सुरक्षा के लिए प्रशासन की ओर से कड़ी व्यवस्था की गयी है। सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती भी की गयी है।
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। मतगणना के दौरान उम्मीदवारों के साथ भीड़ को आने की अनुमति नहीं है। उम्मीदवारों के साथ सिर्फ उनके एजेंट ही मतगणना स्थल पर रहेंगे। उम्मीदवारों व उनके एजेंट के अलावा मतगणना ड्यूटी में तैनात अधिकारी, कर्मचारी व निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्तियों को ही मतगणना केंद्र में जाने की अनुमति होगी। अन्य किसी को भी आने की अनुमति नहीं है। मीडिया के लिए भी अलग व्यवस्था की गई है। मीडिया के लिए बनाए गए केंद्र में कम्प्यूटर ओर इंटरनेट की व्यवस्था भी है।