मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 63 वें जन्मदिन, भाजपाइयों ने किया वृक्षारोपण
मुरैना: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहानके 63 जनम दिवस पर जिलाध्यक्ष डॉ योगेशपाल गुप्ता एवं मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास के चेयरमैन गिर्राज डण्डौतिया ने शनिवार को सांसद कार्यालय में अशोक, पीपल, शीशम, अमरूद,एवं आम के पौधे लगाए , पौध रौपण में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेता द्वय ने कहा कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के सभी वर्गों के लोगों की चिंता करते है।
सभी के लिए उन्होंने अलग अलग तरह की योजना चलाई हैं इन्हीं की बजह से आज वह प्रदेश के आमजन के सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री हैं उनकी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है उनके द्वारा चलाई जा रही इन हितकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करें जिससे आमजन को इनका अधिक से अधिक लाभ मिल सके!
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री चारुकृष्ण डण्डौतियाजिला महामंत्री अरविंद सिंह सिकरवार, जिला मंत्री अरुण परमार,िजला कार्यालय मंत्री राजेश सिकरवार मण्डल अध्यक्ष दिलीप मिश्रा, केशव तोमर, विपिन डण्डौतिया,गोधन तोमर सृजल डण्डौतिया,भास्कर डण्डौतिया, श्रीकांत तोमर, अबिनाश डण्डौतिया,दीपक तोमर सहित अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।