नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘इलेक्शन ऑफर’ जल्दी ही खत्म होने वाला है, ऐसे में अपनी गाड़ियों की टंकी में पेट्रोल भरवा लीजिए। जानकारी के अनुसार पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए प्रचार शनिवार को समाप्त होने के बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को ट्विटर पर निशाने पर लिया।
अपने ट्वीट में राहुल ने आगे लिखा, ‘अपने पेट्रोल टैंक जल्दी भरवा लीजिए। मोदी सरकार का चुनावी ऑफर जल्द ही खत्म होने वाला है।’ इसके साथ ही उन्होंने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर तंज कसती हुई एक तस्वीर भी पोस्ट की। कांग्रेस भाजपा सरकार पर आरोप लगाती रही है कि वह चुनाव के दौरान ईंधन की कीमतों में वृद्धि को टाल देती है और चुनाव ख्रत्म होते ही तुरंत फिर से इनमें बढ़ोतरी करना शुरू कर देती है।