राज्य

झारखंड में कोरोना से 38 मरीज हुए ठीक, 20 नये मरीज मिले

रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 38 मरीज ठीक हुए हैं जबकि राज्य में कोरोना के 20 नये मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रांची जिले से 12, बोकारो से तीन, पूर्वी सिंहभूम से दो, खूंटी जिले से एक और कोडरमा जिले से दो मरीज शामिल है।

राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 4 34 536 हो गई है और और अब तक इसके 21140 400 सैंपल की जांच की गयी है। राज्य में सक्रिय 248 केस बचे है। राज्य में कोरोना से 4 28 973 मरीज अब तक तक ठीक हुए हैं जबकि राज्य में अबतक 5315 मरीजों की मौत अब तक कोरोना से हुई है।

Related Articles

Back to top button