दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। ईरानी ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने भ्रष्ट अधिकारी को बचाने के लिए जिस नीचता के स्तर पर उतरी है वह अन्ना आंदोलन की तिलांजलि है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी ने जेटली पर गलत आरोप लगाने का दुस्साहस किया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल राजनीतिक दीवालियापन के शिकार हो चुंके हैं। गौतरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने आज केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आप ने प्रैस कॉफ्रैंस कर कहा कि जेटली के डीडीसीए के अध्यक्ष रहते हुए करोड़ों के घोटाले हुए। डीडीसीए ने फर्जी बिल देकर पैसे लिए।आप नेता राघव चड्ढा के अनुसार, डीडीसीए से पांच ऐसी कंपनियों को लाखों रुपए का भुगतान किया गया, जिनके ऑफिस, ईमेल, डायरेक्टर और शेयर होल्डर एक ही हैं। प्रेस कांफ्रेंस में कुमार विश्वास, संजय सिंह, राघव चड्ढा और आशुतोष शामिल थे।