पेटलावद विस्फोट कांड के पीडितों को नहीं दिलाया जा सका न्याय: कमलनाथ
भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने झाबुआ जिले के पेटलावद विस्फोट कांड मामले को लेकर आज आरोप लगाते हुए कहा कि जांच और पैरवी की कमी के चलते इस कांड के पीडितों को न्याय नहीं दिलाया जा सका है।
कमलनाथ ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा ‘इस विस्फोट कांड के समय दोषियों को सजा दिलाने से लेकर ,पीड़ितों को न्याय दिलाने के जितने बड़े-बड़े दावे किए गए थे, सब अधूरे व हवा हवाई साबित हुए। इस दर्दनाक हादसे की तस्वीरें आज भी सामने आती है तो मन क्रोधित व द्रवित हो उठता है। जांच व पैरवी में ख़ामियों की बात सामने आ रही है। आखिर इन 78 लोगों की मौत का दोषी कौन, सरकार सरकार बताये।’
पूर्व मुख्यमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा ‘पीड़ित परिवारों के लिए उस समय जो घोषणाएं की गयी थी, वह आज भी अधूरी और उन्हें न्याय तक नहीं मिला। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के पेटलावद में 12 सितंबर 2015 को जिलेटिन छड़ों के गोदाम में हुए भीषण विस्फोट में 78 बेगुनाहों की दर्दनाक मौत हुई और इस विस्फोट कांड के सारे आरोपी एक-एक कर बरी हो गये।’