महिला दिवस विशेष: हर महिला की सफलता दूसरे के लिए होनी चाहिए प्रेरणा
लखनऊ: हर महिला की सफलता दूसरे के लिए प्रेरणा होनी चाहिए। जब हम एक-दूसरे का उत्साह बढ़ाते हैं तो हम सबसे मजबूत होते हैं। इसी विचार को ध्यान में रखते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर लखनऊ विश्वविद्यालय और “नवोदित जनकल्याण एवं विकास संस्थान” द्वारा विश्वविद्यालय न्यू कैंपस के प्रबंधन विज्ञान संस्थान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण की दिशा में हुई प्रगति का सराहना करना एवं अपने विचार प्रकट कर पूर्वाग्रह को तोड़ना भी था। लखनऊ विश्वविद्यालय के आईएमएस अर्थशास्त्र एवं ओएसडी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एम.के. अग्रवाल, लखनऊ विश्वविद्यालय की सहायक प्रोफेसर डॉ पूजा शर्मा, सदस्य न्यायाधीश, एमएसएमई और सदस्य लोक अदालत श्रीमती रीता मित्तल, सामाजिक कार्यकर्ता, रोटरी क्लब और अध्यक्ष एबीएमएमएस श्रीमती रेखा लाठ, व्यवसायी श्रीमती मानुषी बंसल, व्यवसायी श्रीमती अर्चना बंसल, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिशा महिला कल्याण संस्थान की सचिव श्रीमती रूपाली गुप्ता और महिला मोर्चा भाजपा-यूपी की मीडिया प्रभारी श्रीमती रेखा अवस्थी मौजूद रहीं.
इस खूबसूरत अवसर पर, आईएमएस सांस्कृतिक समिति ने नीतीश और सताक्षी के नेतृत्व में अपने सांस्कृतिक नृत्य के साथ एवं ज्ञानेंद्र मणि त्रिपाठी की एक खूबसूरत कविता के साथ कार्यक्रम की शुरुवात किया। विभिन्न कौशल विकास के अवसर प्रदान करने के लिए, बुस्किल्स एजुकेशन के संस्थापक, श्री वरुण गुप्ता और सह-संस्थापक श्री तन्मय बंसल छात्रों के लिए अपने विशेष उत्पादों, पैकेजों और इंटर्नशिप के साथ आगे आए।
संगोष्ठी में एनजीओ के संस्थापक यश श्रीवास्तव और सह-संस्थापक आकांक्षा पांडे के साथ स्वाति चौरसिया, शिवांग श्रीवास्तव, देवांश श्रीवास्तव, शादमान अली, जुहैब अहमद खान, खुशी वत्स, गर्विता श्रीवास्तव, आशुतोष पांडे, ऋचा यादव, अंशुल वर्मा, मुस्कान द्विवेदी, ध्वनि कश्यप, संस्कृति राजपूत, रितेश चौधरी, विनायक बाजपेयी, चित्रांशी गुप्ता, मो. बिलाल, नोमान खान, दीपशिका वर्मा, शुभम लाला, ईशा भी मौजूद थे।