उत्तर प्रदेश

सपा एमएलसी की बहन घिनौना काम करते हुए की गईं गिरफ्तार

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
2015_12image_16_52_470332653mm4_1450348649-ll मेरठ के एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर आज हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने छापा मारकर सेंटर संचालिका चिकित्सक और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया। अल्ट्रासाउंड सेंटर को टीम ने लिंग परीक्षण के साक्ष्य जुटाने के बाद सील कर दिया है। डॉ. सविता समाजवादी पार्टी से विधान परिषद सदस्य डॉ. सरोजनी अग्रवाल की बहन हैं। बहन के दबदबे के कारण स्थानीय पुलिस उनके ऊपर हाथ डालने से लंबे समय से कतरा रही थी।उत्तर प्रदेश में मेरठ के बच्चा पार्क स्थित डॉ सविता गर्ग का अल्ट्रासाउंड सेंटर है। आरोप है की यहां लिंग परीक्षण का घिनौना कारोबार चल रहा था लेकिन मेरठ का स्वास्थ्य विभाग आंखों पर पट्टी बांध कर बैठा था। इस केंद्र पर मेरठ ही नहीं बल्कि आसपास के कई प्रदेशों से महिलाओं को लिंग परीक्षण के लिए लाया जाता था। आज हरियाणा के जींद से स्वास्थ्य विभाग की एक टीम एक महिला का लिंग परीक्षण कराने के बहाने आये और 6 हजार रुपये में अल्ट्रासाउंड के जरिये लिंग परीक्षण का सौदा हुआ। ये सारी कार्रवाई टीम ने मोबाइल के माध्यम से रिकॉर्डिंग कर ली।अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लिंग परीक्षण के लिए लेकर जाता है। साक्ष्य मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद छापेमारी को पहुंची। ये टीम अपने साथ एक महिला को साक्ष्य जुटाने के लिए लाई ताकि लिंग परीक्षण करने वाली चिकित्सक को रंगे हाथ पकड़ा जा सके। हरियाणा की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अल्ट्रासाउंड सेन्टर की संचालिका डॉक्टर सविता और उनके पति विशाल को गिरफ्तार कर लिया है। हरियाणा की टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीन और दस्तावेज सील कर दिया। छापेमारी करने आई टीम दोनों डाक्टर को लेकर हरियाणा जा रही थी, लेकिन सिविल लाइन पुलिस ने उन्हें रोक लिया। मामले में  डा. सविता और उनके पति को 141 का नोटिस दिया गया और थाने से ही जमानत पर छोड़ दिया गया।

Related Articles

Back to top button