दिल्लीराष्ट्रीय

दिल्ली का खान मार्केट सबसे महंगा खुदरा बाजार, किराया भी सबसे ज्यादा

khan-market-delhi_650x400_51450363008मुंबई: दिल्ली के खान मार्केट में दुकानों के किराये देश में सबसे ऊंचे बने हुए हैं। यही नहीं राजधानी के ऐतिहासिक इंडिया गेट के कुछ ही दूरी पर यह बाजार विश्व में महंगे बाजारों की सूची में चढ़कर 24वें स्थान पर पहुंच गया है।

प्रॉपर्टी सलाहकार कुशमन एंड वेकफील्ड की रिपोर्ट ‘मेन स्ट्रीट्स अक्रॉस द वर्ल्ड’ के अनुसार खान मार्केट देश का सबसे महंगा खुदरा बाजार है। यह दो पायदान और चढ़ा है। रिपोर्ट के अनुसार हालांकि खान मार्केट में किराया मूल्य में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन अन्य देशों की रैंकिंग में मामूली बदलाव की वजह से उसकी रैंकिंग सुधरी है।

खान मार्केट में किराया दर 235 रुपये प्रति वर्ग फुट सालाना है। इस सूची में शीर्ष स्थान पर न्यूयॉर्क का अपर फिफ्थ एवेन्यू है। हांगकांग का कॉजवे-बे दूसरे तथा पेरिस का एवेन्यू डे चैंप्स इलसेस तीसरे स्थान पर है।

जहां तक भारतीय बाजारों की बात है तो नई दिल्ली और एनसीआर में शीर्ष चार महंगे गंतव्य हैं। कनॉट प्लेस दूसरे, गुड़गांव का डीएलएफ गालेरिया तीसरे तथा नई दिल्ली का साउथ एक्सटेंशन चौथे स्थान पर है।

 

Related Articles

Back to top button