टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

गडकरी ने रखी 1,407 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला

गुरुग्राम: केंद्रीय सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यहां बुधवार को एंबिएंस मॉल के पास दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे (एनएच-48) पर चार लेन यू-टर्न अंडरपास के उद्घाटन सहित 1,407 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं की आधारशिला रखी। अधिकारियों ने बताया कि गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर पंचगांव चौक पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में गडकरी के अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और भाजपा के अन्य नेता भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने बुधवार को गुरुग्राम में एंबिएंस मॉल के पास करीब 103 करोड़ रुपये की लागत से बने चार लेन के यू-टर्न अंडरपास का लोकार्पण किया। इसके अलावा, गडकरी ने लगभग 147.51 करोड़ रुपये की लागत से धारूहेड़ा-भिवाड़ी लिंक रोड, कापरीवास चौक और द्वारकाधीश चौक पर फ्लाईओवर के निर्माण और मरम्मत कार्य का भी शिलान्यास किया।

गडकरी ने मानेसर में 86 करोड़ रुपये की लागत से एक एलिवेटेड हाईवे और एक छोटे से पुल के निर्माण की आधारशिला भी रखी, इसके अलावा बिलासपुर में एक फ्लाईओवर का निर्माण, मसानी बैराज के पास पुल और दोधाई, लडुवास गुर्जर के पास पुलिया व बावल चौक पर फ्लाईओवर का भी शिलान्यास किया।

मंत्री ने हरियाणा और राजस्थान में दिल्ली-जयपुर राजमार्ग के रखरखाव और शेष कार्य की आधारशिला भी रखी।

Related Articles

Back to top button