अन्तर्राष्ट्रीय

दूसरे टेस्ट मैच के लिए रोहित बनाएंगे इसे अपना ओपनिंग पार्टनर, मुश्‍किल में आएगी श्रीलंका

नई दिल्ली । भारत और श्रीलंका (India-Sri Lanka) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला बेंगलुरु (Bangalore) में कल यानी 12 मार्च से शुरू होगा. पहला टेस्ट मैच भारत ने पारी और 222 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है. अब भारत दूसरे टेस्ट मैच को भी जीतकर टेस्ट सीरीज में श्रीलंका (Sri Lanka) का पूरी तरह 2-0 से सफाया करना चाहता है. दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक खतरनाक चाल चलने के करीब हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक घातक बल्लेबाज को अपना नया ओपनिंग पार्टनर (Opening Partner) बनाएंगे.

मयंक अग्रवाल को दूसरे टेस्ट मैच में बाहर किया जा सकता है और रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करने के लिए उतर सकते हैं. शुभमन गिल टेस्ट टीम में मयंक अग्रवाल की जगह ले सकते हैं. भारतीय टेस्ट टीम में शुभमन गिल ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए फिट बैठेंगे. शुभमन गिल इससे पहले भी भारतीय टेस्ट टीम में ज्यादातर सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेले हैं. शुभमन गिल के पास बेहतरीन तकनीक के साथ खेलने का अनुभव है. तकनीक को लेकर कोई मसला नहीं है. शुभमन गिल के अंदर रनों की भूख है. शुभमन गिल ने 10 टेस्ट मैचों में 4 अर्धशतक लगाते हुए कुल 558 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल का बेस्ट स्कोर 91 रन है.

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में एक बल्लेबाज का बेहद घटिया प्रदर्शन देखने को मिला. बेंगलुरु में कल यानी 12 मार्च से शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में इस खिलाड़ी का हर हाल में बाहर होना तय माना जा रहा है. इन दिनों लगातार फ्लॉप चल रहे ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को बेंगलुरु में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच से कप्तान रोहित शर्मा बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल सिर्फ 33 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ज्यादातर फैंस इस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन (Playing 11) से बाहर करने की मांग करने लगे.

मयंक अग्रवाल के कारण पूरा दबाव मिडिल ऑर्डर पर आ जाता है. मयंक अग्रवाल को चोटिल केएल राहुल की जगह टेस्ट टीम में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला, लेकिन वह अच्छी शुरुआत देने में नाकाम हो रहे हैं. इस फ्लॉप प्रदर्शन के बाद मयंक अग्रवाल की टेस्ट टीम से छुट्टी हो सकती है. अग्रवाल को कल बेंगलुरु में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच से कप्तान रोहित शर्मा बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.

टीम इंडिया के फैंस को और खुद कप्तान रोहित शर्मा को मयंक अग्रवाल से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन क्रीज पर टिक ही नहीं पा रहे हैं. मयंक अग्रवाल बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. मयंक अग्रवाल का पत्ता कटना तय माना जा रहा है. पिछली 6 टेस्ट पारियों में मयंक अग्रवाल एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. ऐसे में मयंक अग्रवाल का करियर अब मुश्किल में हैं, क्योंकि भारतीय टीम में एक से बढ़कर एक टैलेंटेड खिलाड़ियों की लाइन लगी हुई है. मयंक अग्रवाल को अब और मौके देना कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए मुमकिन नहीं होगा.

Related Articles

Back to top button