यूक्रेन को अमेरिका देगा 13.6 अरब डॉलर, यूएस संसद में बिल पास
वाशिंगटन। अमेरिकी संसद (US Parliament) के निचले सदन (प्रतिनिधि सभा) ने 1,500 अरब डॉलर के वित्तपोषण संबंधी विधेयक(financing bill) के तहत यूक्रेन( Ukraine ) व उसके यूरोपीय सहयोगियों को 13.6 अरब डॉलर की मदद देने के लिए खर्च विधेयक को मंजूरी दे दी है। इससे पहले डेमोक्रेटिक पार्टी(Democratic Party) के शीर्ष सांसदों को कोविड-19 (Covid-19) से मुकाबला करने के लिए नई निधियों को शामिल करने की अपनी योजना को अचानक त्यागना पड़ा।
डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) ने कई घरेलू पहलों के लिए निधि हासिल की, जबकि रिपब्लिकन पार्टी ने विधेयक के जरिए रक्षा खर्च को बढ़ावा दिया। रूसी हमले का मुकाबला करने के लिए यूक्रेन को धन मुहैया कराने संबंधी मंजूरी में दोनों पार्टियों का योगदान रहा। इस मदद को इस सप्ताह के अंत तक या इससे थोड़ा और समय बाद सीनेट की मंजूरी मिल जाने की संभावना है।
इससे पहले, प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी को वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए 15.6 अरब डॉलर के विधेयक को त्यागना पड़ा और उन्होंने इस फैसले को दिल तोड़ने वाला बताया। इसे राष्ट्रपति जो बाइडन और पार्टी के नेताओं की शीर्ष प्राथमिकता की हार के तौर पर देखा जा रहा है। बाइडन ने पिछले हफ्ते यूक्रेन की सैन्य, मानवीय और आर्थिक सहायता के रूप में 10 अरब डॉलर का अनुरोध किया था। यह राशि अब 13.6 अरब डॉलर तक पहुंच गई।
तेल आयात पर प्रतिबंध लगाने वाला बिल पारित
रूस से होने वाले तेल के आयात पर प्रतिबंध लगाने वाला बिल अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने पारित कर दिया। यूक्रेन पर रूसी हमले की प्रतिक्रिया में राष्ट्रपति द्वारा जिन पाबंदियों की घोषणा की गई थी, उन्हें कानून में बदलने का रास्ता साफ हो गया है। रूस से तेल के आयात पर प्रतिबंध के अलावा इस विधेयक में विश्व व्यापार संगठन में रूस के दर्जे की समीक्षा करने की बात भी शामिल है। इस विधेयक के पक्ष में 414 मत पड़े जबकि विरोध में 17 मत पड़े। अब इसे मंजूरी के लिए सीनेट में भेजा जाएगा। तेल आयात पर पाबंदी लगाने के साथ अमेरिका में गैस की कीमत बढ़ने का जोखिम भी जुड़ा हुआ है।