डबल इंजन की सरकार विकास और राष्ट्रवाद का परचम लहरा रही -नरोत्तम मिश्रा
भोपाल: यूपी (UP) में प्रचंड बहुमत सहित बाकी तीन राज्यों में भी बीजेपी (BJP) बहुत हासिल करती नजर आ रही है। हालांकि गोवा (Goa) में अभी स्थिति साफ नहीं है। वही AAP ने पंजाब में कमाल का परफॉर्मेंस दिया है। इसी बीच मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने यूपी सहित अन्य राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत पर बड़ा बयान दिया है। साथ ही उन्होंने खुलकर सपा (SP) और कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा है।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यूपी में भाजपा के भारी बहुमत पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि उत्तर से पूर्व की ओर पूर्व से उत्तर की ओर चारों तरफ देश में विकास की जीत हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में भाजपा विराट बहुमत की ओर बढ़ रही है। साथ ही डबल इंजन की सरकार विकास और राष्ट्रवाद का परचम लहरा रही है।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आज चारों तरफ राष्ट्रवाद और विकास की जीत हो रही है। राष्ट्रवाद की जीत का यह दिन गौरवशाली दिनों में शामिल है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बुंदेलखंड में 16 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। धीरे-धीरे और स्थिति स्पष्ट होगी। प्रियंका गांधी(priyanka gandhi) और अखिलेश (akhilesh) पर तंज कसते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रवाद और विकास की जीत बिल्कुल गौरवशाली है। प्रियंका और अखिलेश दुखी हैं, जनता तो खुशहाली है।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यूपी में कुछ लोग सब की जीत का जिम्मा के लिए गए थे और खुद संकट में आ गए हैं। शायराना अंदाज में नरोत्तम मिश्रा ने प्रियंका और अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा “अपनी बिगड़ी बना ना सके हम , जमाने भर के घड़ी साज है हम” इतना ही नहीं उसने कहा कि प्रदेश में ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास और उत्तर प्रदेश में सपा कांग्रेस को वनवास’ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।
बता दें कि यूपी में भारी बहुमत के साथ एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ की वापसी होने जा रही है। दरअसल उत्तर प्रदेश में भाजपा 268 सीटों पर बहुमत हासिल करती नजर आ रही है। वही सपा 128 पर बढ़त की जंग लड़ रही है। इससे पहले एग्जिट पोल में भी उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 250 से 270 सीटों की संभावना बताई गई थी।