ज्ञान भंडार

शानदार है, पुलकित और यामी की फिल्म ‘सनम रे’ का ट्रेलर

sanam-re-movie-5672a57a304a5_l (1)पुलकित सम्राट और यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘सनम रे’ का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो चुका है। डायरेक्टर दिव्या खोसला की इस रोमांटिक फिल्म में ऋषि कपूर और उर्वशी रौतेला भी अहम रोल में दिखेंगे।

बता दें दिव्या खोसला इससे पहले ‘यारियां’ भी बना चुकीं हैं। इस फिल्म की शूटिंग लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और कनाडा की खूबसूरत लोकेशन्स में हुई है।

फिल्म को दिव्या के पति भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म अगले साल 12 फरवरी को रिलीज होगी।

हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर जारी किया जिसे पुलकित ने ट्विटर पर शेयर करते हुए यामी से पूछा  क्या तुम्हें वो दिन याद है।

जब हमनें इस पोस्टर के लिए शूट किया था। बता दें कि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान पुलकित और यामी की नजदीकियां बढ़ी थीं। इसी रिलेशन की वजह से पुलकित और श्वेता का के तलाक हो गया।

देखें ट्रेलर:

"SANAM RE" Trailer | Pulkit Samrat | Yami Gautam | Urvashi Rautela | Divya Khosla Kumar | 12th Feb

 

Related Articles

Back to top button