स्पोर्ट्स

कामर्शियल चैलेंजर्स व मैकेनिकल फ्यूल्स सेमीफाइनल में

पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट

लखनऊ : कामर्शियल चैलेंजर्स व मैकेनिकल फ्यूल्स ने पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में आयोजित अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जीत से सेमीफाइनल में जगह बना ली। एनईआर स्टेडियम, ऐशबाग में खेले जा रहे टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल में कामर्शियल चैलेंजर्स ने ट्रैक्शन टाइगर्स को 87 रन से पराजित किया। कामर्शियल चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 163 रन बनाए। आगा शाकिर ने 34 गेंदों पर 6 चौके की सहायता से सर्वाधिक 37 रन बनाए। अंबर प्रताप सिंह ने 30 गेंदों पर 3 चौके से 21 रन जोड़े। विशाल पाण्डेय ने 18 व इमरान ने 15 रन का योगदान दिया। ट्रैक्शन टाइगर्स से त्रिमोहन सिंह ने तीन विकेट हासिल किए। जवाब में ट्रैक्शन टाइगर्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.2 ओवर में 76 रन ही बना सका। टीम से अभिषेक व राजू लाल मीना (12-12) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सकें। कामर्शियल चैलेंजर्स से गुरमीत सिंह, मोनू व आशीष इजरा को दो-दो विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच कामर्शियल चैलेंजर्स के आगा शाकिर बने।

पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ के सीनियर डीसीएम व खेल अधिकारी अम्बर प्रताप सिंह ने बताया कि दूूसरे क्वार्टर फाइनल में मैकेनिकल फ्यूल्स ने इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट्स को दो विकेट से हराया। इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। फजलू रहमान ने 22 गेंदों पर 8 चौके से आतिशी 42 रन बनाए। मनीष श्रीवास्तव ने 24 व उपवन सिन्हा ने 18 रन जोड़े। मैकेनिकल फ्यूल्स से मिथिलेश साह ने 4 ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। अष्टभुजा सिंह को दो विकेट मिले। जवाब में मैकेनिकल फ्यूल्स ने निर्धारित ओवर में तीन गेंद शेष रहते रोमांचक मुकाबले में आठ विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाकर मैच जीत लिया। प्रेम नारायण (41 रन, 27 गेंद, 6 चौके, एक छक्का) व संतोष कुमार (नाबाद 49 रन, 39 गेंद, 6 चौके) ने पहले विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की। सियाराम मीना ने 23 रन जोड़े। इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट्स से सुनील गुप्ता को चार व एजाज अहमद को दो विकेट मिले। मैकेनिकल फ्यूल्स के मिथिलेश साह मैन ऑफ द मैच बने।

Related Articles

Back to top button