अन्तर्राष्ट्रीय

चीन में तेजी से फैल रहा कोरोना, देश पहली बार करेगा रैपिड एंटीजन परीक्षण शुरू

बीजिंग: एक बड़ी खबर के अनुसार चीन के स्वास्थ्य आयोग ने कहा है कि, चीन पहली बार तेजी से एंटीजन परीक्षण शुरू करेगा, क्योंकि कोविड 19 का प्रकोप फैल रहा है। इसी बीच, चीन ने शुक्रवार को 90 लाख की आबादी वाले पूर्वोत्तर शहर चांगचुन में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है। यह आदेश आदेश इस क्षेत्र में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बीच दिया गया है।

समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, स्वास्थ्य आयोग ने जानकारी दी है कि , चीन पहली बार तेजी से एंटीजन परीक्षण शुरू करेगा, क्योंकि वहां दोबारा कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है। इससे पहले चीन ने 90 लाख की आबादी वाले शहर चांगचुन में दोबारा लॉक डाउन लगाने का आदेश दे दिया है। इस आदेश के तहत वहां के निवासियों को घर पर ही रहना होगा और तीन दौर की सामूहिक जांच से गुजरना होगा। साथ ही सरकारने गैर-आवश्यक व्यवसायों को बंद कर दिया है। जबकि परिवहन संपर्क निलंबित कर दिए हैं।

चीन में शुक्रवार को देशभर में स्थानीय संचरण के 397 और मामले सामने आये, जिनमें से 98 मामले जिलिन प्रांत में आए हैं। शहर के भीतर केवल दो मामले सामने आए । हालांकि, अधिकारियों ने महामारी के प्रति बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की चीन की नीति के तहत एक या अधिक मामले वाले क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाने का संकल्प लिया है।

Related Articles

Back to top button