उत्तराखंडटॉप न्यूज़

CM धामी को मिलना चाहिए एक और मौका : अविमुक्तेश्वरानंद

पुष्कर के नेतृत्व में ही भाजपा जीती तो केवल उनकी हार मात्र से रिजेक्ट करना सही नहीं

हरिद्वार : जगद्गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती शनिवार को अपने हरिद्वार स्थित आश्रम पहुंचे। इस दौरान स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने भारतीय जनता पार्टी को जीत की शुभकामनाएं भी दी। राज्य में नये मुख्यमंत्री के सवाल पर अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहाकि मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए, यह पार्टी का अपना विषय है। उन्होंने कहाकि जब पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी जीती है तो केवल उनकी हार मात्र से उन्हें रिजेक्ट करना सही नहीं होगा। उनके हार जाने का सीधा मतलब यह है कि उन्होंने पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में मेहनत की है। इसलिए वह अपनी विधानसभा पर ध्यान नहीं दे पाए। पुष्कर सिंह धामी ऊर्जावान युवा हैं। पार्टी को चाहिए कि उन्हें एक बार फिर मौका दे।

कहा यूनिफॉर्म सिविल कोड धर्म पर हस्तक्षेप

यूनिफॉर्म सिविल कोड का विरोध करते हुए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि यह धर्म पर हस्तक्षेप है। यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने के बाद धर्म के लिए एक जैसा कानून आ जाएगा, लेकिन ऐसा संभव नहीं है। उन्होंने कहाकि क्या आप हिन्दू को मजबूर कर पाएंगे कि वह मुसलमानों के साथ हनुमान चालीसा पढ़े, या फिर मुसलमानों को हिन्दुओं के साथ नमाज पढ़ने की आप बात नहीं कर सकते। इसलिए इसकी कोई आवश्यकता नहीं है।

Related Articles

Back to top button