मनोरंजन

कर्ज नहीं चुकाने के मामले में शिल्पा शेट्टी की मां के खिलाफ जमानती वारंट जारी

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की मां द्वारा कथित तौर पर 21 लाख रुपये का कर्ज नहीं चुकाने के एक मामले में यहां एक अदालत ने मंगलवार को उनके विरुद्ध जमानती वारंट जारी किया।

मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (अंधेरी अदालत) आर आर खान ने इससे पहले शिल्पा, उनकी मां सुनंदा (Sunanda Shetty) और बहन शमिता को धोखाधड़ी के एक मामले में सम्मन जारी किया था। शेट्टी परिवार ने सत्र अदालत के समक्ष सम्मन को चुनौती दी थी। सोमवार को सत्र न्यायाधीश ए जेड खान ने शिल्पा और शमिता के विरुद्ध मजिस्ट्रेट के आदेश पर रोक लगा दी लेकिन उनकी मां को राहत नहीं दी।

अदालत ने कहा था कि शिल्पा के दिवंगत पिता सुरेंद्र शेट्टी और सुनंदा उनकी कंपनी में साझेदार थे और उनकी बेटियां भी साझेदार थीं इसका कोई दस्तावेज पेश नहीं किया गया और उनका कर्ज से कोई संबंध है ऐसा भी नहीं बताया गया।

Related Articles

Back to top button