स्पोर्ट्स

IND vs ENG: वर्ल्ड कप में कप्तान मिताली राज का फ्लॉप शो जारी, 4 मैचों में बना सकी सिर्फ 46 रन

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप का 15वां मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब हुई है। पारी के चौथे ओवर में ही यस्तिका 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गई हैं। छठे ओवर में ही आन्या श्रबसोल ने कप्तान मिताली राज को भी पवेलियन भेजकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। श्रबसोल ने अपने अगले ही ओवर में दीप्ति शर्मा को रन आउट करवाया, वह 10 गेंद खेलकर बिना खाता खोले पवेलियन लौटी।

भारत के लिए चिंता का विषय कप्तान मिताली राज का फॉर्म है। अपना छठा और शायद आखिरी वर्ल्ड कप खेल रही मिताली राज पर दोगुनी जिम्मेदारी है। पिछले वर्ल्ड कप में भारत को फाइनल तक पहुंचाने वाली मिताली इस बार बल्लेबाजी में पूरी तरह फ्लाप रही हैं और 4 मैचों में सिर्फ एक बार दहाई का आंकड़ा छू सकी हैं। मिताली राज इंग्लैंड में हुए 2017 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाली दूसरी बल्लेबाज थी। उन्होंने 9 मैचों में 45.44 की औसत से 409 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी जमाया था। लेकिन जारी वर्ल्ड कप में मिताली राज ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए पहले मैच में 36 गेंद में 9 रन बनाए थे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में मिताली ने 56 गेंदों में 31 रन बनाए थे, जोकि उनका इस वर्ल्ड कप का सर्वोच्च स्कोर है। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 11 गेंद में 5 रन बनाए और आज इंग्लैंड के खिलाफ वह 5 गेंद में एक रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गई हैं। न्यूजीलैंड में हो रहे वर्ल्ड कप में मिताली अभी तक खेले गए कुल 4 मैचों में सिर्फ 46 रन ही बना सकी हैं। इस बीच श्रबसोल ने यस्तिका और मिताली को आउट कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे किए हैं। ऐसा करने वाली वह 6ठीं इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर बन गई हैं।

Related Articles

Back to top button