मंत्रियों, विधायकों के परिवार के साथ सीएम देखेंगे द कश्मीर फाइल्स
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार शाम मंत्रियों और विधायकों के साथ कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को उजागर करने के लिए बनाई गई फिल्म द कश्मीर फाइल्स देखेंगे। सीएम चौहान सपरिवार इस फिल्म को देखेंगे। यह फिल्म अशोका लेक व्यू में ड्राइव इन के जरिये देखने के इंतजाम किए गए हैं। सीएम चौहान फिल्म देखने के साथ ही यहां विधायकों और मंत्रियों के परिजनों के साथ संवाद भी करेंगे और सभी के साथ डिनर में शामिल होंगे। इस फिल्म को राज्य शासन ने एमपी में टैक्स फ्री कर रखा है। इस मौके पर भाजपा संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रह सकते हैं।
इन्वेस्टर्स समिट तैयारियों की समीक्षा
सीएम चौहान इसके पहले निवास पर इन्वेस्टर्स समिट 2022 इंदौर की तैयारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसमें इंदौर में बुलाए जाने वाले निवेशकों के लिए किए जाने वाले इंतजाम, निवेश की संभावनाओं और अन्य मुद्दों पर औद्योगिक संवर्धन और निवेश प्रोत्साहन, प्रवासी भारतीय विभाग, एमएसएमई और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा होगी। सीएम चौहान ऊर्जा विभाग और ई वाउचर को लेकर ऊर्जा और वित्त अफसरों के साथ भी अलग अलग चर्चा करेंगे।