राज्य

सरपंच की हत्या में शामिल रहे लश्कर के 3 आतंकी ढेर

श्रीनगर। श्रीनगर में प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (टीआरएफ) के तीन वांछित आतंकवादियों को पुलिस और सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, तीनों खानमोह के सरपंच समीर अहमद भट की हाल ही में हुई हत्या में शामिल थे। पुलिस ने कहा कि श्रीनगर के नौगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक खास इनपुट के आधार पर पुलिस और सेना ने संयुक्त रूप से घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था।

तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बल जैसे ही संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ा, वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। बाद में सीआरपीएफ भी इस ऑपरेशन में शामिल हो गई। पुलिस ने कहा, “मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए और उनके शव मुठभेड़ स्थल से बरामद किए गए।”

मारे गए आतंकवादियों की पहचान पंपोर के गलचीबल चंद्रा के रहने वाले आदिल नबी तेली, रोनीपोरा शोपियां निवासी शाकिर अहमद तांत्रे और कुलगाम के कुजेर फ्रिसल निवासी यासिर अहमद वागे के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा, “पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मारे गए आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे और पिछले साल से सक्रिय थे। वे पुलिस/सुरक्षा बलों पर हमले और नागरिकों पर अत्याचार सहित कई आपराधिक मामलों में शामिल समूहों का हिस्सा थे।”

इससे पहले, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर जोन के आईजीपी विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया, “खानमोह के सरपंच समीर भट की हाल ही में हुई हत्या में शामिल प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर/टीआरएफ के आतंकवादी नौगाम मुठभेड़ में मारे गए।” पुलिस ने बताया, “आतंकवादी आदिल तेली अपने सहयोगियों के साथ 22/06/2021 को मेंगनवारी नौगाम में इंस्पेक्टर परवेज अहमद डार की हत्या और लुरगाम त्राल में जावेद अहमद मलिक की हत्या में भी शामिल था। इसके अलावा, वह एक ग्रेनेड हमले में भी शामिल था। उसने श्रीनगर के बरबरशाह में पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त दल पर हमला किया था, जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई थी और तीन घायल हो गए थे।”

उन्होंने कहा, “इसी तरह, आतंकवादी शाकिर अहमद और यासिर अहमद 22/12/2021 को पीएस बिजबेहरा, अनंतनाग के पास एएसआई मोहम्मद अशरफ की हत्या सहित कई आतंकी गतिविधियों में शामिल थे।” मुठभेड़ स्थल से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद, एक एके राइफल, तीन एके मैगजीन, 14 एके राउंड, दो पिस्टल, चार पिस्टल मैगजीन और छह पिस्टल राउंड बरामद किए गए।

Related Articles

Back to top button