जीवनशैलीस्वास्थ्य

मधुमेह, हार्टअटैक और मोटापे जैसी समस्याओं से निज़ात के लिए अपनाए ये एलोपैथी और आयुर्वेदिक मिश्रण

आज के व्यस्त जीवन में अपने शरीर के लिए समय निकाल पाना बहुत मुश्किल सा हो गया है। इस कोरोना महामारी में डायबिटीज को काबू में लाने के लिए दिल्ली एम्स में पहली बार एलोपैथी और आयुर्वेद की दवा तैयार की गई है। दोनों दवाएं आयुर्वेदिक दवा बीजीआर-34 और एलोपैथिक दवा ग्लिबेनक्लामीड को एक साथ प्रयोग करके बनाई गईं। नई दवा से डायबिटीज तो कंट्रोल होगी ही, दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा भी कम हो सकेगा।

दोनों दवा साथ लेने पर दोगुना असर हुआ

इस दवा पर स्टडी की गई है। टेस्ट में पता चला है कि यह दवा रक्त कोशिकाओं में बैड कोलेस्ट्रॉल को भी जमने नहीं देगी और मोटापे को कम करेगी । दिल्ली एम्स के फार्माकोलाॅजी डिपार्टमेंट की इस में कहा गया है कि बीजीआर-34 और एलोपैथिक दवा ग्लिबेनक्लामीड का पहले अलग-अलग और फिर साथ में टेस्ट किया गया। दोनों ही टेस्ट के परिणामों की जब तुलना की गई तो पता चला कि एक साथ दोनों दवा देने से दोगुना असर हुआ। इससे इंसुलिन के स्तर को बहुत तेजी से बढ़ावा मिलता है और लेप्टिन हार्मोन का स्तर भी कम होने लगता है।

विशेषज्ञों का कहना है कि इंसुलिन का स्तर बढ़ने से जहां डायबिटीज कंट्रोल होना शुरू हो जाता है, वहीं लेप्टिन हार्मोन कम होने से मोटापा और मेटाबॉलिज्म से जुड़े नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं। साथ ही इसके इस्तेमाल से कोलेस्ट्रोल में ट्राइग्लिसराइड और वीएलडीएल का स्तर भी कम हो रहा है।इसका मतलब यह कि डायबिटीज रो‌गी में हार्ट अटैक का खतरा कम होने लगता है। यह एचडीएल के स्तर को बढ़ाकर धमनियों में ब्लॉकेज नहीं होने देती है।

बीजीआर 34 की एंटी-डायबिटिक क्षमता का पता लगाया

एम्स के डॉक्टरों ने यह अध्ययन बीजीआर-34 की एंटी-डायबिटिक क्षमता का पता लगाने के लिए किया है। इस आयुर्वेदिक दवा को लखनऊ के सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिनल एंड एरोमैटिक प्लांट्स और नेशनल बॉटेनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने खोजा था

Related Articles

Back to top button