पाकिस्तान में कोरोना मामलों में वृद्धि, केस बढ़कर 1,520,120 हुए
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बीते 24 घंटे में कोरोना के 493 नए मामले सामने आए। यह जानकारी नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने बुधवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, महामारी के खिलाफ देश के अभियान का नेतृत्व करने वाले विभाग एनसीओसी ने कहा कि देश में पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 1,520,120 हो गई है, जबकि उनमें से 1,472,291 रिकवर हो गए हैं।
एनसीओसी के आंकड़ों के अनुसार, देश में डेथ रेट में हाल ही में गिरावट देखी गई। मंगलवार को 4 लोगों की मौत हो गई, जिससे मौतों की कुल संख्या बढ़कर 30,317 हो गई।देश में मंगलवार तक 1,003 मरीज ठीक हुए, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 17,512 हो गई है। गंभीर हालत में 567 मरीज हैं और उनका देश के विभिन्न अस्पतालों में गहन चिकित्सा इकाइयों में इलाज चल रहा है।
पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में 572,555 मामले हैं, जो देश का सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र है। इसके बाद पूर्वी पंजाब प्रांत है, जहां कोरोना के 504,045 मामले दर्ज किए गए हैं।