ज्ञान भंडार

विरोध के लिए कमेटी गठन का फैसला

katra-protest-5671aa0cd9a11_exlबुधवार को मजदूरों पर प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज करने के बाद वीरवार की सुबह यहां के रघुनाथ मंदिर में स्थानीय जनता और मजदूरों की एक बैठक विधायक अजय नंदा की अध्यक्षता में हुई।

इसमें धर्मनगरी से अर्द्धकुंवारी तक बनाए गए नए मार्ग के इस्तेमाल के विरोध संबंधी चर्चा की गई। बैठक में फैसला किया गया कि जल्द ही एक कमेटी बनाई जाएगी, जिसके नेतृत्व में आगामी रणनीति तय की जाएगी।

बैठक को संबोधित करतेहुए विधायक नंदा ने कहा कि श्राइन बोर्ड की जनविरोधी कार्यप्रणाली चिंता का विषय है। इसको अभी से गंभीरता से लेने की जरूरत है। श्राइन बोर्ड को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि नए मार्ग संबंधित बोर्र्ड द्वारा सपष्टीकरण नहीं देने के साथ कई अन्य प्रमुख मुद्दे भी हैं, जिनपर जनता को एकजुट होने की आवश्यकता है।

इसी बात के मद्देनजर जनता की एक कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया। वहीं पूर्व विधायक बलदेव राज शर्मा ने स्पष्ट किया कि बोर्ड द्वारा योयनाबद्ध तरीके से एनजीटी (नेशनल ग्रीन टिब्यूनल) की आड़ में नए मार्ग को शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। घोड़ों की आवाजाही को भी इसी मुद्दे पर प्रहार किया जा रहा है।

उन्होंने जनता से आग्रह कि एनजीटी द्वारा दायर याचिका में जनता को भी पार्टी बनने की आवश्यकता है। इस पर भी जल्द निर्णय लेने का फैसला किया गया। बैठक में पूर्व नपा प्रधान आशु मगोत्रा, राकेश वजीर, शाम केसर, प्रताप शर्मा, वरिंद्र केसर, राना समोत्रा, अजय बडू, शशि गुप्ता आदि विशेष रूप से मौजूद थे।

 

Related Articles

Back to top button