अन्तर्राष्ट्रीय

काउंसिल ने कहा- पुतिन की सेना मजदूरी कराने के लिए यूक्रेन के लोगों को रूस लेकर जा रही

कीव। रूस की सेना का यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में हमला जारी है। इन दिनों यूक्रेनी शहर मारियुपोल पर रूसी सेनाओं की बमबारी की खबरें आ रही हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने मारियुपोल में रूस की सेनाओं की ज्यादती की तीखी आलोचना की है। जेलेंस्की ने कहा कि रूस की ओर से मारियुपोल की घेराबंदी ऐसा आतंक है जिसे आने वाली सदियों तक याद किया जाएगा।

वहीं, मारियुपोल सिटी काउंसिल ने बयान जारी करके दावा किया है कि यहां के निवासियों को उनकी इच्छा के खिलाफ रूस ले जाया जा रहा है। एक सांसद ने दावा किया है कि उन लोगों को रूस के दूर-दराज के इलाकों में जबरन मजदूरी कराने ले जाया जा रहा है। सिटी काउंसिल की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ”कब्जा करने वाले यूक्रेन से लोगों को रूस जाने को मजबूर कर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में मारियुपोल के कई हजार निवासियों को रूसी क्षेत्र में ले जाया गया है।”

2,973 लोगों को मारियुपोल से रूस ले जाया गया
पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित अलगाववादियों ने कहा कि पांच मार्च के बाद से 2,973 लोगों को मारियुपोल से रूस ले जाया गया है, जिनमें पिछले 24 घंटों में ले जाए गए 541 यूक्रेनवासी भी शामिल हैं। मारियुपोल सिटी काउंसिल की ओर से जारी बयान में दावा किया गया है कि रूस के सुदूर इलाकों में भेजे जाने से पहले यूक्रेनवासियों के मोबाइल फोन और दस्तावेजों की जांच रूसी सुरक्षाकर्मियों की ओर से की गई।

मारियुपोल में स्कूल पर रूसी सेना की बमबारी
यूक्रेन के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि रूसी सेना ने बंदरगाह शहर मारियुपोल में स्कूल पर बमबारी की है, जिसमें कम से कम 400 लोगों ने शरण ली हुई थी। एक हफ्ते के अंदर यह दूसरा मौका है जब रूस ने ऐसी इमारत को निशाना बनाया गया, जहां आम नागरिकों ने शरण ले रखी थी। इससे पहले रूसी सैनिकों ने बुधवार को मारियुपोल में एक थिएटर पर भी बमबारी की थी। माना जा रहा है कि उसके भीतर करीब 1300 लोग थे।

Related Articles

Back to top button