पर्यटन
6 ऐसे खतरनाक और वीयर्ड आइलैंड, ये हैं खास एडवेंचर ट्रिप में शामिल


डॉल आइलैंड
मैक्सिको में डॉल आइलैंड के नाम से मशहूर आइलैंड को “La Isla de la Munecas” के नाम से भी जाना जाता है जिसके ऑनर डॉन जूलियन थे। डॉल हैंगिंग
के पीछे कहा जाता है कि एक बच्ची की जान वो चाहकर भी बचा नहीं पाए थे जिसका उन्हें बहुत अफसोस हुआ था इसलिए उन्होंने उसकी डॉल को याद के तौर पर वहां हैंग कर दिया था। लेकिन इन डॉल्स की संख्या कैसे इतनी बढ़ती गई इसके पीछे कई सारी कहानियां बताई जाती है जो कभी जादू-टोने से तो कभी डर से भरी होती हैं। वैसे यह आइलैंड एक फलोटिंग गार्डन है। साल 1990 में सफाई के दौरान यह लोगो की नजर में आया।
