आतंकी संगठनों पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहा पाकिस्तान: अमरीका
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
वाशिंगटन:अमरीका के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि पाकिस्तान अपनी जमीन पर सक्रिय उन आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहा, जो भारत और अफगानिस्तान दोनों के लिए ही खतरा बने हुए हैं । अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लिए अमरीका के विशेष प्रतिनिधि रिचर्ड जी आेल्सन ने सीनेट की विदेश संबंधों की समिति के सदस्यों को बताया, ‘‘पाकिस्तान ने अपने पड़ोसियों अफगानिस्तान और भारत के लिए खतरा बने हुए बाहरी आतंकी तत्वों के बजाय तहरीक-ए-तालिबान पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया है।’’आेल्सन पिछले तीन साल से हाल तक पाकिस्तान में अमरीकी राजदूत के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे । वह पाकिस्तान के अंदर लगातार मौजूद आतंकियों की शरणस्थलियों के बारे में सीनेटरों के सवालों के जवाब दे रहे थे ।