मनोरंजन
मशहूर एक्ट्रेस डॉली डिक्रूज की सड़क दुर्घटना में मौत
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2022/03/1-129.jpg)
हैदराबाद: साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस गायत्री उर्फ डॉली डिक्रूज की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वो होली सेलिब्रेशन के बाद घर लौट रही थीं, तभी उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया।
दुर्घटना के वक्त उनके दोस्त गाड़ी चला रहे थे। हैदराबाद के गाचीबोवली इलाके में उनकी कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गायत्री ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उनके दोस्त को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
बता दें कि गायत्री ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमाया था। इसके साथ ही उन्होंने वेब सीरीज ‘मैडम सर मैडम अंते’ में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से काफी सुर्खियां बटोरी थीं।