व्यापार

590 रुपए के पार जाएगा रियलिटी कंपनी का शेयर, अभी खरीदा तो इतना फायदा

नई दिल्ली: भारतीय स्टॉक मार्केट में रियल्टी फर्म ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड का शेयर मल्टीबैगर बन चुका है। इस कंपनी का शेयर भाव 590 रुपए के पार जा सकता है। ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने ये बात कही है। ICICI सिक्योरिटीज के मुताबिक ब्रिगेड एंटरप्राइजेज के शेयर का भाव 598 रुपए तक जा सकता है। इसके साथ ही ब्रोकरेज ने ब्रिगेड एंटरप्राइजेज के शेयरों को खरीदने की सलाह भी दी है। अब तक इस शेयर को ‘ऐड’ टैग दिया गया था जो अब ‘बाय’ में अपग्रेड कर दिया है।

अभी कितना है शेयर भाव: बीएसई इंडेक्स पर मंगलवार को शेयर का भाव 510 रुपए के स्तर पर रहा। शेयर के भाव में एक दिन पहले के मुकाबले 2.40 फीसदी की गिरावट आई है। अगर इसकी ब्रोकरेज हाउस के लक्ष्य 598 रुपए से तुलना करें तो निवेशकों को प्रति शेयर 88 रुपए तक का फायदा हो सकता है। शेयर का उच्चतम स्तर 542.90 रुपए है जो 4 फरवरी 2022 को पहुंचा था। वहीं, निचला स्तर 230.90 रुपए है जो 23 अप्रैल 2021 को था। मार्केट कैपिटल की बात करें तो 11,726 करोड़ रुपए है।

कितनी है बिक्री: चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में ब्रिगेड एंटरप्राइजेज की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 1,994.8 करोड़ रुपये हो गई। बेंगलुरु स्थित कंपनी ने कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,749.1 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 के पहले नौ महीनों में उसकी कुल बिक्री बुकिंग में आवासीय इकाइयों के सेग्मेंट का योगदान 1,957.4 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की समान अवधि में रहे 1,668.2 करोड़ रुपये से 17 प्रतिशत अधिक है।

Related Articles

Back to top button