दिल्लीफीचर्डराष्ट्रीय

दिल्ली : ऑड ईवन फॉर्मूले की टेस्टिंग के दौरान स्कूल रहेंगे बंद, डीटीसी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द

gopal-rai_650x400_51449574897नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने ऑड ईवन फॉर्मूले योजना लागू करने की प्रायोगिक अवधि के दौरान एक जनवरी से 15 दिन तक राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों को बंद रखने और स्कूल बसों को डीटीसी बेड़े के तहत चलाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही परिवहन मंत्री गोपाल राय ने इस दौरान ड्राइवर और कंडक्टर सहित दिल्ली परिवहन निगम के सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी।

शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है , ‘हमारे बच्चों के लिए नई योजना से कम से कम बाधा हो और सम-विषम योजना के दिनों में सार्वजनिक परिवहन बढ़ाने के लिए सरकार ने एक से 15 जनवरी तक सभी स्कूलों के लिए अवकाश घोषित करने और स्कूली बसों को डीटीसी की जरूरत के मुताबिक अधिसूचित दरों पर लेने का फैसला किया है।’

इसमें कहा गया है कि इस आदेश से शिक्षा का अधिकार कानून में वर्णित स्कूली दिनों की संख्या में कुछ अंतर आ सकता है, लेकिन सरकार की राय है कि स्वास्थ्य के हित को और बच्चों की बेहतरी को देखते हुए इसमें लचीलापन हो सकता है। निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूलों और गैर सहायताप्राप्त/मान्यताप्राप्त निजी स्कूलों को इस अवधि में छुट्टी घोषित करने का निर्देश दिया है।

डीटीसी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द
इसके अलावा दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने इस योजना की टेस्टिंग की अवधि के दौरान ड्राइवर और कंडक्टर सहित दिल्ली परिवहन निगम के सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी। राय ने कहा कि दिल्ली के लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार ने डीटीसी और क्लस्टर बस के सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द करने का फैसला किया है, जिससे कि सम विषम योजना के क्रियान्वयन के दौरान बस सेवा में बाधा नहीं हो।

आम आदमी पार्टी की सरकार ने एक जनवरी से 15 जनवरी तक इस योजना के क्रियान्वयन के दौरान चलने वाली निजी बसों को विशेष परमिट जारी करने के लिए पंजीकरण तारीख भी बढ़ा दी है।

 

Related Articles

Back to top button