अन्तर्राष्ट्रीय
न्यूजीलैंड : मृत पति के सड़ चुके शव के साथ कई हफ्तों तक रही भारतीय महिला
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/12/police-generic-650_650x400_614484344391.jpg)
मेलबर्न: न्यूजीलैंड में सामने आए एक ‘अजीबोगरीब’ घटना में भारतीय मूल की एक महिला ने कई हफ्तों तक अपने मृत पति के सड़े गले शव को नहलाया और उसकी देखभाल करती रही। वह यह मानने के लिए तैयार ही नहीं थी कि उसके पति की मौत हो चुकी है।
यह घटना उत्तरी वेलिंगटन की है, जहां पर यह भारतवंशी दंपति रह रहा था। उनकी उम्र साठ साल के आसपास है। अगस्त के आखिर में मिला कंकाल बुरी तरह सड़ गल चुका था और व्यक्ति की पहचान के लिए पुलिस ने दांतों के रिकॉर्ड से पुष्टि की। डिटेक्टिव सीनियर सार्जेंट ग्रांट फर्गुसन ने कहा कि शव बुरी तरह सड़ चुका था और पहचान तक मुश्किल थी।
न्यूजीलैंड हेराल्ड ने फर्गुसन के हवाले से कहा है, ‘सबसे बड़ी चुनौती तो यह थी कि पत्नी इनकार कर रही थी कि उसके पति का शव है। पुलिस को पहचान के लिए लंबी चौड़ी प्रकिया अपनानी पड़ी।’