इमली का जूस कई सारे रोगों से लड़ने में मदद करता है। इमली के अंदर पाया जाने वाला खट्टा अम्ल सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। जब आप उसका सेवन करते हैं तो वह सभी प्रकार के सिस्टम को रोगों से लड़ने के काबिल बनाता है।
इमली के जूस से शरीर को होने फायदे: इमली का जूस पीने से इम्यून सिस्टम में इजाफा होता है जिससे रोगों से लड़ने में सहायता होती है। इसी के साथ यह आपके लिए बड़ा लाभकारी सिद्ध होता है।
इमली का जूस पीने से कैंसर में भी कमी आती है। वहीं जिस व्यक्ति को डायबिटीज हो उसे इमली का जूस अवश्य पीना चाहिए। इमली में मौजूद कुछ अनोखे तत्व कार्बोहायड्रेट को अवशोषित कर लेते हैं जिससे डायबिटीज का खतरा कम होने लगता है और मरीज अच्छा महसूस करता है।
गर्मी में लू से बचने के लिए भी इमली का जूस बहुत अच्छा है। इसी के साथ ही यह दिल को भी स्वस्थ रखता है।