मुसीबत में फंसी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, मानहानि का मुकदमा दर्ज
मुंबई: फिल्म अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा अपने बयान से एक और मुश्किल में पड़ गईं। इवेंट मैनेजर के खिलाफ उनके बयान को लेकर मानहानि का मुकदमा दायर हुआ है। गुरुवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दायर मुकदमे पर सुनवाई के बाद इसे स्वीकार कर लिया। मुकदमे की सुनवाई अब एसीजेएम-5 कोर्ट में होगी। मैनेजर का आरोप है कि सोनाक्षी ने अपने बयान में उन्हें अपशब्द कहे हैं, जिससे उसकी इमेज को हानि हुई है। इस शिकायत के दर्ज होने के बाद कोर्ट ने प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए 4 अप्रैल, 2022 को सुनवाई की तारीख नियत की है।
मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र निवासी प्रमोद शर्मा ने एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा समेत पांच लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। उक्त मुकदमे में सोनाक्षी के खिलाफ कोर्ट से जमानती वारंट जारी हुए थे। इस पर सोनाक्षी का बयान अखबारों में छपा जिसमें उन्होंने प्रमोद शर्मा के खिलाफ अपशब्द कहे थे।
बयान के आधार पर इवेंट मैनेजर ने अधिवक्ता आशुतोष की ओर से सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है। अधिवक्ता आशुतोष त्यागी का कहना है कि जो मुकदमा सोनाक्षी सिन्हा और उनके साथियों के खिलाफ कटघर थाने में पंजीकृत हुआ था। जो फाइल में चल रही थी उसमें बेलेबल वारंट जारी हुए थे। सोनाक्षी सिन्हा और बाकी सारे मुल्जिमों के खिलाफ जब यह खबर मीडिया में प्रकाशित हुई तो सोनाक्षी सिन्हा ने इसका खंडन किया। न ही केवल खंडन किया बल्कि मेरे क्लाइंट के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया जो नहीं होना चाहिए था। मीडिया में भी, टीवी पर भी, अखबारों में भी उन्होंने इस तरह के स्टेटमेंट दिए और तरह-तरह की बातें उन्होंने की। इसलिए हमने उनके खिलाफ सारे सबूतों के साथ आज कंप्लेंट फाइल की है। कंप्लेंट एडमिट हो चुकी है। आगे की सुनवाई के लिए उसमें 4 अप्रैल लग गई है।
पीड़ित पक्ष के वकील आशुतोष त्यागी ने इस बारे में आगे कहा, ‘आगे की सुनवाई के लिए देखिए जिस तरह के स्टेटमेंट और बातें उन्होंने मीडिया में कही हैं मीडिया के माध्यम से कहीं है उससे निश्चित रूप से मेरे पक्षकार प्रमोद शर्मा जी की छवि धूमिल हुई है। उन्हें हानि हुई है। वह पहले ही समाज में छवि खराब होने का इतना बड़ा नुकसान इन लोगों की वजह से झेल चुके हैं। जो मुकदमा चल रहा है उसके बाद भी उन्होंने जिस तरह की बातें की हैं उसी को लेकर हमने यह कंप्लेंट फाइल की है। हमें पूरा विश्वास है इसमें भी कानून अपना काम करेगा और दोषी जो भी हैं, उन्हें सजा मिलेगी।’
30 सितंबर 2018 को दिल्ली में एक इवेंट आयोजित होना था। इवेंट में सोनाक्षी सिन्हा को आना था। सोनाक्षी के इवेंट में आने और जाने के एयरप्लेन के टिकट और राशि अदा करने के बाद सोनाक्षी सिन्हा नहीं आई थीं। इस बात को लेकर प्रमोद शर्मा ने कटघर में 22 फरवरी 2019 को सोनाक्षी समेत पांच के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था। सुनवाई कर रही अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट स्मिता गोस्वामी कोर्ट ने सोनाक्षी सिन्हा और उनके सलाहकार के खिलाफ हाजिर न होने पर जमानतीय वारंट जारी किए थे। इस वारंट को लेकर सोनाक्षी ने इवेंट मैनेजर के खिलाफ अपशब्द कह डाले थे। आज सोनाक्षी सिन्हा के उस आपत्तिजनक बयान के खिलाफ कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया है।