छत्तीसगढ़
चयनित अभ्यार्थियों के दस्तावेजो का सत्यापन 4 अप्रैल को
रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ के पद के लिए चयनित कुल 23 अभ्यार्थियों के दस्तावेजो का सत्यापन 4 अप्रैल को पूर्वांह 10:30 बजे से सायं 4:30 बजे तक होगा। अपर संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं संचनालय से मिली जानकारी के अनुसार सत्यापन का कार्य शासन द्वारा गठित समिति द्वारा संचालनालय पशु चिकित्सा सेवायें, इन्द्रावती भवन, भूतल ब्लाक नंबर 3 नवा रायपुर, अटल नगर में अपर संचालक पशु चिकित्सा सेवायें के कक्ष क्रमांक आईआईआई/जी/24 में होगी। इस संबंध में अभ्यार्थियों को सूचना उनके द्वारा दिये गये पते पर डाक द्वारा भेजी गयी है।