योगी कैबिनेट 2.0 का पहला बड़ा फैसला,अब गरीबों को 3 महीने और मिलेगा मुफ्त अनाज
नई दिल्ली/लखनऊ. एक बड़े फैसले के अनुसार योगी कैबिनेट (Yoga Cabinet) ने अब यह बड़ा फैसला किया है। गरीबों को 3 महीनों और मुफ्त में अनाज मिलेगा। साथ ही आज हुई कैबिनेट बैठक के बाद CM योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने गरीबों को और 3 महीने तक मुफ्त में अनाज देने के सरकार के फैसले के बारे में जानकारी भी दी। CM योगी ने कहा कि मुफ्त अनाज का लाभ राज्य के 15 करोड़ लोगों को अभी भी मिल रहा है।
CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, बीते 15 महीने से सरकार गरीबों को मुफ्त में अनाज उपलब्ध करा रही है। आगे जून महीने तक मुफ्त में अनाज मिलता रहेगा। वहीं कोरोना काल में मुफ्त में अनाज देने की सरकार की स्कीम ने लोगों को काफी राहत दी है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ BJP को 255 सीटें मिली थी जबकि उसके सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) को 12 और निषाद पार्टी को छह सीटों पर जीत हासिल हुई थी।